आ गया ट्विटर का एक नया फीचर, सभी को देगा टक्कर
आज आप जानने वाले हैं ट्विटर के एक नए आने वाले फीचर के बारे में। प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स को एक नई फीचर से अवगत कराएगा इसके जरिए यूजर्स किसी दूसरे के ट्वीट को आसानी से सेव कर पाएंगे। इसकी जानकारी ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर के द्वारा दिया गया है।
ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर ने एक ट्वीट के जरिए इस जानकारी को जनता के सामने रखा। आपको बता दें कि अभी तक सभी यूजर्स ट्विटर के ट्वीट को सेव नहीं कर पाते थे। वह या तो स्क्रीनशॉट लेते थे या री-ट्वीट का प्रयोग करते थे। अब वह आसानी से किसी भी ट्वीट को सेव कर पाएंगे।
आपको यह भी बता दे कि ट्विटर लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है और कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है ताकि उसके यूजर्स इसे पसंद करें। ट्विटर हाल ही में 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने का फीचर लॉन्च किया था। अब ट्विटर बुकमार्क फीचर के द्वारा यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बढ़ाना चाहता है इस फीचर के द्वारा यूजर्स आसानी से पिछले ट्वीट या उनके मनपसंद ट्वीट को कभी भी देख सकते हैं और आसानी से शेयर भी कर सकते हैं।
इस नए फीचर का नाम सेव फोर लेटर रखने की बात कही जा रही है लेकिन अभी ये पूर्णरूपेण स्वीकृत नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि अब किसी के ट्वीट को सेव करना काफी आसान होगा और ट्विटर कंपनी डायरेक्ट का बटन हटाकर सेव का बटन लगाने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं: