ट्राई के रिपोर्ट में रिलायंस जियो का डाउनलोडिंग स्पीड है सबसे तेज
आज आप जाने वाले हैं पिछले दिनों ही ट्राई के द्वारा किए गए डाउनलोडिंग टेस्ट के बारे में। पिछले दिन ही ट्राई ने सभी सिमों का डाउनलोडिंग स्पीड पर टेस्ट किया था और आपको जानकर खुशी होगी कि इस टेस्ट में सबसे आगे रिलायंस जिओ है। पिछले 8 महीनों से रिलायंस जियो लगातार डाउनलोडिंग स्पीड के टेस्ट में सबसे आगे है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा सोमवार को ही यह रिपोर्ट बनाया गया है। आपको बता दें कि ट्राई के द्वारा इस टेस्ट में रिलायंस जियो अगस्त के महीने में 18.433 एमबीपीएस की औसत डाउनलोडिंग स्पीड दर्ज की है और यह नंबर एक पर है।
रिलायंस जियो अपने इस रिकॉर्ड को लगातार 8 वें महीने बनाए हुए हैं और अभी तक सबको पीछे छोड़े हुआ है। आपको शायद पता ना हो कि पिछले महीने अगस्त में सभी टेलीकॉम कंपनी के इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड थोड़ी कम थी परंतु रिलायंस जियो के डाउनलोडिंग स्पीड इसके विपरीत थी और इसमें सुधार देखने को मिले।
रिलायंस जिओ के औसत डाउनलोडिंग स्पीड अगस्त के महीने में 18.43 एमबीपीएस रही थी और अगर इसके पिछले महीने की बात करें तो रिलायंस जियो की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 18.36 एमबीपीएस थी जिससे यह साफ पता चलता है कि रिलायंस जिओ में सुधार देखने को मिल रहा है। अब रही बात इसके प्रतिद्वंदी की तो हम आपको बता दें कि भारती एयरटेल कंपनी के औसत डाउनलोडिंग स्पीड अगस्त के महीने में 8.55 एमबीपीएस थी और इसके पिछले माह की बात करें तो जुलाई के महीने में एयरटेल के औसत डाउनलोडिंग स्पीड 9.28 एमबीपीएस थी जिससे यह पता चलता है कि एयरटेल कंपनी के डाउनलोडिंग स्पीड में काफी गिरावट आई है।
आपको बता दें कि इस टेस्ट में भारती एयरटेल कंपनी चौथी नंबर पर है और वोडाफोन दूसरी नंबर पर पहुंच गई है। अब रही बात वोडाफोन के डाउनलोडिंग स्पीड की तो इसकी औसत डाउनलोडिंग स्पीड अगस्त के महीने में 8.99 एमबीपीएस थी। आईडिया कंपनी डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में तीसरी सबसे तेज डाउनलोडिंग स्पीड देने वाली कंपनी बन चुके हैं इसकी अगस्त के महीने में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 8.74 एमबीपीएस थी।
कोई टिप्पणी नहीं: