अब आपका दिल अनलॉक करेगा स्मार्टफोन
आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी पर यह सच है अगली बार आपको अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने या किसी अन्य डिवाइस को अनलॉक करने के लिए अपने दिल की जरुरत पड़ सकती है।
आ रहा है नया पासवर्ड तकनीक
फिंगरप्रिंट स्केनर और फेसिअल एक्सप्रेशन के बाद अब आपको अपने पर्सनल डिवाइस को अनलॉक करने के लिए दिल की जरूरत होगी। आपको तो पता होगा एप्पल एप्स फोन जो हाल ही में लॉन्च हुई है उसमें फेशियल एक्सप्रेशन था जिसमें वह किसी अन्य पासवर्ड या फिंगरप्रिंट को विनम्र स्कैन किए ही आपके फेशियल एक्सप्रेशन के द्वारा आपके स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकती है।
आपको जानकर हैरानी होगी यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो फिंगरप्रिंट स्केनर और फेशियल एक्सप्रेशन से आगे हटकर कुछ अलग करने की सोची है और वह एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसमें आपका कंप्यूटर या स्मार्टफोन डिवाइस आपके दिल को स्कैन करके अनलॉक हो जाएगी।
हर साधारण मनुष्य की बनावट अलग-अलग होती है तथा विशेष होती है जिससे शरीर के अंग को ही परसनल डिवाइस के पासवर्ड के रूप में बनाया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो के शोधकर्ताओं ने एक तकनीक भी विकसित की है जिससे मनुष्य के हृदय की बनावट को नापा जा सकता है।
हर मनुष्य की हृदय की बनावट और आकार अलग अलग होता है
आपको यह भी बता दें की एक स्टडी में यह साफ तौर पर पाया गया की जैसे फिंगरप्रिंट किसी आदमी का किसी दूसरे आदमी से समान नहीं हो सकता वैसे ही दिल के आकार तथा बनावट भी हर आदमी की अलग अलग होती है।
क्या होगा अगर किसी को हृदय बीमारी या अन्य बीमारी हो
आपको बता दें कि इस बनाए हुए तकनीक से अगर कोई व्यक्ति बीमार है या उसे हृदय की बीमारी हुई है तो भी उसके हृदय की गति तथा उसके आकार को बिना किसी अन्य डिवाइस को कनेक्ट किए इस तकनीक के द्वारा आसानी से पता लगाया जा सकता है और उसे पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं: